जाहिरात २/Bank-3 Y

जाहिरात २/Bank-3 Y

कृषी

[Farmer][bleft]

ग्रामीण

[Gramin][bsummary]

उद्योग-व्यवसाय

[Business][twocolumns]

जाहिरात/१/२०२३/BANK-Month

जाहिरात/१/२०२३/BANK-Month
जाहिरातदाराने दिलेल्या माहितीनुसार आम्ही याबाबत कोणतीही खात्री देत नाही.स्वत:च्या जबाबदारीवर व्यवहार व पत्रोपचार करावा.

पत्रकारिता

[पत्रकारिता][bsummary]

प्रशासन

[प्रशासन][twocolumns]

महिला

[Women][twocolumns]

डॉ आनंदराव पाटील

[डॉ आनंदराव पाटील][bsummary]

आरोग्य

[Health][bleft]

लाल बावटा

[लाल बावटा][twocolumns]

फोटोग्राफी के ब्लॅक साईड्स, फोटोग्राफर की जिंदगी !

फोटोग्राफर कृपया ध्यान दीजिए :

आज लगभग हर महीने किसी न किसी कंपनी के द्वारा कोई न कोई नया कैमरे का मॉडल मार्किट में उतारा जा रहा है और ये सारी कंपनिया उन सभी कैमरों का डिजिटल माध्यम से इतना प्रचार करती है कि मानो उनके सामने आपके द्वार पिछले 1 या 2 वर्षों पहले खरीद गया कैमरा की वैल्यू बैल गाड़ी के बराबर हो गयी हो! क्या जब लोगो के पास nikon का D40 या D90 जैसा कैमरा हुआ करता था तब क्या आप अच्छा काम नही कर पाते थे  - उत्तर है : हाँ कर पाते थे बल्कि बहुत सारी वेडिंग उन कम बजट के कैमरों में भी बहुत अच्छी तरह से किया जा चुका है। क्या महंगाई के इस युग मे वेडिंग या आउटडोर फोटोग्राफर को बार बार हर 6 महीने में कैमरा बदलना पड़ेगा क्या ??? ऊपर से मोबाइल कैमरे की क्वालिटी बहुत हाई होते जा रही है - आज appo,vivo और iphone जैसे सारी बढ़ी कंपनियों के 20 हज़ार के ऊपर रेंज के मोबाइल पे वाइड एंगल लेंस के साथ 40 से 48 मेगापिक्सेल का भी आउटपुट आने लगा है जिसमे फुल hd वीडियो भी शूट स्लो मोशन के साथ किया जा सकता है। आने वाले कुछ वर्षों में नैनो टेक्नोलॉजी और AI विथ मशीन लर्निंग के साथ मोबाइल में माइक्रो लेंस से लेकर सभी लेंसेस कॉम्पैक्ट करके इनबिल्ड आने लगेंगे जिससे की फोटोग्राफी बहुत ही प्रभावशाली हो जाएगी - मतलब आने वाले कुछ ही वर्षो में मार्किट में फोटोग्राफी बिज़नेस में काफी गंभीर और कठिन प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा - अगर आज आप महंगे कैमरे पे इन्वेस्ट करने का सोच भी रहे हैं तो 6 महीने में उससे डबल शक्तिशाली मॉडल बाजार में उससे भी कम दाम में उतार दिया जाएगा ! अगर ये ही सिलसिला नए कैमरे खरीदने और पुराने को पानी के दाम पे बेचने का चलता रहा तो आने वाले समय मे फोटोग्राफी फील्ड में बहुत सारे बेरोजगार अथवा पार्ट टाइम जॉब लवर सेकंड हैंड सस्ते कैमरों के मार्केट में आसानी से उपलब्ध होने की वजह से इस क्षेत्र में और भी अत्यधिक मात्रा में बढ़ते ही जायेंगे और व्यावसायिक फोटोग्राफी से जुड़े व्यक्तियों का भविष्य क्या होगा? ये शायद आप स्वयं आंकलन कर पा रहे होंगे | 

आने वाले समय मे विदेशों की तर्ज़ में मोबाइल से वेडिंग फोटोग्राफी करने वाले लोगो की संख्या में भी इजाफा आएगा जैसे आज भारत मे हर शहर में e रिक्शा दौड़ने लगा है! 

क्या टेक्नोलॉजी और कैमरा कंपनियों के बीच मोबाइल में कैमरे और लेंस की रोज़ नई नई तकनीकी अपडेट होने की वजह से आने वाले समय मे फोटोग्राफर फोटोग्राफर न होकर button ग्राफर बन जायेगा ?क्योंकि कैमरा इतना अपडेट और ऑटोमेटिक हो जाएगा कि हर कोई अच्छी पिक्चर क्लिक कर पायेगा क्योंकि AI और Machine learning की वजह से पिक्चर परफ़ेक्ट आने लगेगा।

प्रश्न - आखिर आने वाले कुछ ही वर्षो में फोटोग्राफी के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान कैसे बनाई जाए???

उत्तर :-  चाहे टेक्नोलॉजी कितनी भी ऑटोमेटिक हो जाये परंतु Artistic way में काम का आउटपुट देने वाले अथवा अपने काम मे X Factor पैदा करने वाले ही लोगो को ही अपनी फोटोग्राफी की मेहनत का सही सही दाम मिल पायेगा । अपने काम मे X factor पैदा करने हेतु आपके पास सिर्फ एक ही क्षेत्र बचता है वो है High End Video एवं Photo प्रोडक्शन दोस्तो अगर आप फोटोग्राफी व्यवसाय से आने वाले वर्षों में भी पैसे मनमुताबिक कामना चाहते हैं तो आपको बार बार कैमरों में लाखों रुपये इन्वेस्ट करने से अच्छा है कुछ ही हज़ार लगाकर किसी अच्छे संस्थान या मेंटर से फ़ोटो और वीडियो एडिटिंग का मास्टर लेवल कोर्स स्वयं करिये या अपने घर से किसी को तैयार कीजिये चाहे छोटा भाई बहन हो या आपके बच्चे या पत्नी - आज की गई तैयारी कल के आने वाले प्रॉब्लम से आपको टेंशन मुक्त रखेगी ! पोस्ट प्रोडक्शन भी स्वयं करने पर ही आपजो आगे फोटोग्राफी बिज़नेस में इनकम आती दिखेगी अन्यथा बाहर एडिटर पर आश्रित रहने पर साल में 15 से 20 विडीओ और एल्बम डिजाइनिंग में ही लाख रुपये से ऊपर आपको बाहर देने में चला जाता है जो कोर्स करने पे आपके परिवार में ही सेव होगा । अगर आप फ़ोटो विडीओ प्रोडक्शन में कुछ ही महीनों में अच्छा हाथ सेट कर लेते हैं तो आप आने वाले समय पे थोड़ा ही अपडेट होकर जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर अच्छा काम करके स्वयं तो लाभान्वित होंगे ही अपितु आपकी कला से आपके काम में तेज़ी भी आएगी और मार्केट की प्रतिस्पर्धा से जूझने में भी आसानी होगी! 

नोट - फोटोग्राफी बिज़नेस के भविष्य को लेकर यह मेरा व्यक्तिगत विश्लेषण है जिसका किसी व्यक्ति विशेष या कंपनी से कोई लेना देना नही है । अगर आपमे से भी जिन फोटोग्राफर भाइयों को यह विश्लेषण सही लगे तो आप लाइक और शेयर कर सकते हैं ।

® Kushal Soni ( Imaging Expert)

Pixelera
Block 120, Chitrashala Society , 562 sadashiv peth, Laxmi Road, PUNE

📱9762006611
call-sms-whatsapp

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

Thank You For Your Comment!