जाहिरात २/Bank-3 Y

जाहिरात २/Bank-3 Y

कृषी

[Farmer][bleft]

ग्रामीण

[Gramin][bsummary]

उद्योग-व्यवसाय

[Business][twocolumns]

जाहिरात/१/२०२३/BANK-Month

जाहिरात/१/२०२३/BANK-Month
जाहिरातदाराने दिलेल्या माहितीनुसार आम्ही याबाबत कोणतीही खात्री देत नाही.स्वत:च्या जबाबदारीवर व्यवहार व पत्रोपचार करावा.

पत्रकारिता

[पत्रकारिता][bsummary]

प्रशासन

[प्रशासन][twocolumns]

महिला

[Women][twocolumns]

डॉ आनंदराव पाटील

[डॉ आनंदराव पाटील][bsummary]

आरोग्य

[Health][bleft]

लाल बावटा

[लाल बावटा][twocolumns]

भारतीय वायु सेना और नौसेना ने ऑक्सीजन और चिकित्सा सामग्री लाने ले जाने के प्रयासों में वृद्धि की

 भारतीय वायु सेना (आईएएफ) और भारतीय नौसेना (आईएन) ने मौजूदा कोविड-19 स्थिति से निपटने में ऑक्सीजन कंटेनरों और चिकित्सा उपकरणों को ढोने में नागरिक प्रशासन की सहायता करने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। दिनांक 07 मई, 2021 तक वायुसेना के सी-17 विमान ने देश के भीतर से 400 उड़ानें संचालित की हैं, जिनमें 351 उड़ानें 4,904 मीट्रिक टन की कुल क्षमता के 252 ऑक्सीजन टैंकरों को एयरलिफ्ट करने की है। इस दौरान कवर किए गए शहरों में जामनगर, भोपाल, चंडीगढ़, पानागढ़, इंदौर, रांची, आगरा, जोधपुर, बेगमपेट, भुवनेश्वर, पुणे, सूरत, रायपुर, उदयपुर, मुंबई, लखनऊ, नागपुर, ग्वालियर, विजयवाड़ा, बड़ौदा, दीमापुर और हिंडन शामिल थे ।

भारतीय वायुसेना के विमानों ने 1,252 खाली ऑक्सीजन सिलेंडरों के साथ-साथ 1,233 मीट्रिक टन कुल क्षमता के 72 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन भंडारण कंटेनरों को एयरलिफ्ट करने के लिए 59 अंतरराष्ट्रीय सॉर्टीज़ भी कीं। कंटेनर और सिलेंडर सिंगापुर, दुबई, बैंकॉक, यूके, जर्मनी, बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया से खरीदे गए थे। इसके अलावा सी-17 और आईएल-76 विमानों को इजरायल और सिंगापुर से क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर, ऑक्सीजन जनरेटर और वेंटिलेटर एयरलिफ्ट करने का ज़िम्मा सौंपा गया है।

भारतीय नौसेना ने मित्र देशों से ऑक्सीजन कंटेनर/सिलिंडर/कंसंट्रेटर एवं संबंधित उपकरण लाने ले जाने के लिये अपने जहाज़ आईएनएस तलवार, आईएनएस कोलकाता, आईएनएस ऐरावत, आईएनएस कोच्चि, आईएनएस तबर, आईएनएस त्रिखंड, आईएनएस जलाश्व और आईएनएस शार्दूल को तैनात किया। इसका विवरण इस प्रकार हैं:-

 

पोत का नाम

चिकित्सा आपूर्ति

देश/ बंदरगाह

स्थिति

आईएनएस तलवार

27-एमटी ऑक्सीजन कंटेनर- 02

बहरीन

दिनांक 5 मई, 2021 को मैंगलौर में आगमन

आईएनएस कोलकाता

ऑक्सीजन सिलिंडर- 200

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर- 43

+

ऑक्सीजन सिलिंडर- 200

27-एमटी ऑक्सीजन कंटेनर- 02

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर- 04

दोहा, कतर

 

+

 

कुवैत

दिनांक 9 मई, 2021 को मुंद्रा में संभावित आगमन

आईएनएस कोच्चि

27-एमटी ऑक्सीजन कंटेनर- 03

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर- 03

ऑक्सीजन सिलिंडर- 800

कुवैत

मुंद्रा/ मुंबई में दिनांक 10/ 11 मई, 2021 तक संभावित आगमन

आईएनएस तबर

27-एमटी ऑक्सीजन कंटेनर- 02

ऑक्सीजन सिलिंडर- 600

कुवैत

मुंद्रा/ मुंबई में दिनांक 10/ 11 मई, 2021 तक संभावित आगमन

आईएनएस त्रिखंड

27-एमटी ऑक्सीजन कंटेनर- 02

दोहा, कतर

10 मई 2021 तक मुंबई में संभावित आगमन

आएनएस एरावत

20 टी ख़ाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन सिलिंडर- 08

ख़ाली ऑक्सीजन सिलिंडर- 3150

भरे हुए ऑक्सीजन सिलिंडर- 500

ऑक्सीजन कंसट्रेटर- 07

रैपिड एंटीजन परीक्षण किट- 10,000

पीपीई किट- 450

सिंगापुर

10 मई 2021 तक विशाखापट्टनम में संभावित आगमन

 

आने वाले दिनों में क्रमशः दोहा, कुवैत और मुआरा, ब्रुनेई से आईएनएस तर्कश, आईएनएस शार्दूल और आईएनएस जलाश्व पर ऑक्सीजन कंटेनर और अन्य चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति की योजना भी बनाई गई है। left -sidebar

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

Thank You For Your Comment!